महाराष्ट्र के अमरावती में एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या की

महाराष्ट्र के अमरावती में एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या की

महाराष्ट्र के अमरावती में एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या की
Modified Date: December 20, 2023 / 03:50 pm IST
Published Date: December 20, 2023 3:50 pm IST

अमरावती, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी मिनी वैन से कुचलकर बुजुर्ग दंपती और उनकी पुत्रवधू की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना मंगलवार रात लगभग आठ बजे नाचोना गांव में हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी और जान गंवाने वाले लोग पड़ोसी थे।

आनंद ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि मंगलवार को किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हुआ था और रात के समय जब बुजुर्ग दंपती तथा उनकी पुत्रवधू अपने घर के सामने सड़क पर खड़े थे, तो आरोपी ने अपनी मिनी वैन से उन्हें कुचल दिया।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में