पुणे में पानी की टंकी गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, सात घायल |

पुणे में पानी की टंकी गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, सात घायल

पुणे में पानी की टंकी गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, सात घायल

Edited By :  
Modified Date: October 24, 2024 / 11:50 AM IST
,
Published Date: October 24, 2024 10:15 am IST

पुणे (महाराष्ट्र), 24 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।

पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई।’’

उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’

भाषा सुरभि खारी

खारी