लोनावला के भुशी बांध के समीप जलाशय में डूबने से तीन की मौत, दो बच्चे लापता

लोनावला के भुशी बांध के समीप जलाशय में डूबने से तीन की मौत, दो बच्चे लापता

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 11:16 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र), 30 जून (भाषा) पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के समीप एक जलाशय में रविवार को एक महिला और दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र चार और नौ साल के बीच है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुणे (देहात) के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर साढे 12 बजे हुई, जब एक परिवार इस स्थान पर पिकनिक मनाने आया था।

देशमुख ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय के पास डूब गए।’’

पुलिस ने बताया कि शाइस्ता अंसारी (36), अमीना अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि अदनान अंसारी (4) और मारिया सैयद (9) लापता हैं।

लोनावला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया,‘‘ ‘‘हदपसर इलाके के अंसारी परिवार के लोग पिकनिक मनाने के लिए भुशी बांध गए थे। वे बांध के पास झरना देखने गए थे लेकिन इलाके में भारी बारिश के कारण पानी का बहाव बढ़ गया और वे तेज बहाव में बह गए। तलाश अभियान फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार सुबह अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा।’’

भाषा शोभना रंजन

रंजन