ठाणे, 17 जनवरी (भाषा) तीन भाइयों को आपराधिक गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल होने के लिए ठाणे, मुंबई और रायगढ़ की सीमाओं से दो साल की अवधि के लिए जिला बदर कर दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय-कल्याण) अतुल जेंडे ने तीनों की पहचान आकाश गवली (33), श्याम गवली (34) और नवनाथ गवली (28) के रूप में की है। अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, “वे लंबे समय से कोलसेवाड़ी थानाक्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, हमला, अवैध हथियार रखने आदि के मामले दर्ज हैं। उन्हें ठाणे, मुंबई और रायगढ़ की सीमाओं से दो साल की अवधि के लिए जिला बदर कर दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि उन्हें (तीनों भाइयों को) सतारा की जेल में रखा गया है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव