ठाणे, 26 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने ठाणे शहर से तीन बांग्लादेशी पुरुषों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र समेत कई जाली दस्तावेज बरामद किए हैं।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तीनों बांग्लादेशी पुरुषों को 23 दिसंबर को क्रीक रोड से पकड़ा गया था।
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान वे ऐसा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसके आधार पर वे भारत में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 31,000 रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपियों में से एक ठाणे जिले के मुंब्रा में और दो अन्य नवी मुंबई के तलोजा में अवैध रूप से रह रहे थे।
पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं और विदेशी नागरिक अधिनियम एवं भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा मनीषा सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र के चार शहरों में अवैध तौर पर रह रहे…
13 hours agoमुंबई: पानी की टंकी टूटने से नाबालिग लड़की की मौत,…
14 hours ago