पुणे, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या में शामिल लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि केवल पात्र उम्मीदवारों को ही ‘लाडकी बहिन योजना’ का लाभ मिले, जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की सहायता दी जाती है।
मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले में मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया।
प्रारंभिक जांच से पता चला कि देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली का विरोध करने की कोशिश की थी।
पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस तरह से मसाजोग के सरपंच की निर्मम हत्या की गई, इसमें शामिल लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। तीन एजेंसियां - अपराध जांच विभाग (सीआईडी), विशेष जांच दल (एसआईटी) और न्यायपालिका मामले की जांच कर रही हैं।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल