This statement of Anupam Kher is becoming increasingly viral, did you hear

तेजी से वायरल हो रहा अनुपम खेर का ये बयान, क्या आपने सुना…

दुनिया को बताना चाहते हैं कि हमें नजरअंदाज न करें : This statement of Anupam Kher is becoming increasingly viral, did you hear...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: November 8, 2022 5:29 am IST

मुंबई । दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि वह इस सिद्धांत का पालन करते हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और उनकी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ उनके इस विश्वास के ही अनुरूप है। ‘ऊंचाई’ वृद्धावस्था की उम्र में पहुंच चुके चार दोस्तों की कहानी है, जिसमें वे उम्र के इस पड़ाव पर एवरेस्ट पर्वत शिखर पर चढ़ाई करने का सपना देखते हैं और आधार शिविर के लिए रवाना हो जाते हैं। हालांकि, जो भी उनके इस सपने के बारे में सुनता है वह उन्हें वापस लौट जाने की सलाह देता है। उनकी यह यात्रा एक व्यक्तिगत, भावनात्मक और आध्यात्मिक यात्रा बन जाती है क्योंकि वे अपनी शारीरिक क्षमता की सीमाओं से जूझते हैं और आजाद होने के सही मायने की तलाश करते हैं।

यह भी पढ़े :  ट्विटर से भारत जोड़ो यात्रा का अकाउंट ‘ब्लॉक’ करें, कोर्ट ने सुनाया ये फरमान 

युवा अवस्था में 1984 में फिल्म ‘सारांश’ में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर का मानना ​​है कि बुजुर्ग पात्रों के बारे में अक्सर एक आम धारणा बना ली जाती है, लेकिन, ‘ऊंचाई’ फिल्म यह बताती है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ लोग आमतौर पर कहते हैं कि यदि आप 60 वर्ष की उम्र को पार करते हैं तो आपके पास संभावनाएं नहीं हैं। ‘ऊंचाई’ में हालांकि ऐसा नहीं हो रहा है। यह कोई गंभीर फिल्म नहीं है। इस फिल्म में मेरा विश्वास मेरे अपने जीवन के दर्शन पर आधारित है कि – लोग हैं जो तय करते हैं कि आप बूढ़े हो गए हैं। अंकल जी और आंटी जी पुकारा जाना सुनने की हमारी आदत बन गई है।’’

यह भी पढ़े :  इन राशियों पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव, व्यापार में होगा भारी नुकसान, होगी धन की हानि

अभिनेता ने कहा, ‘‘जब मैं रॉबर्ट डी नीरो के साथ काम कर रहा था, तब 19 वर्षीय एक सहायक उन्हें बॉब या रॉबर्ट बुलाता था। हम यहां ऐसा नहीं करते हैं। यहां लोगों को आसानी से टैग किया जाता है। तो, यह एक अलग प्रकार की फिल्म है। ’’ इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। अनुपम खेर ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश था क्योंकि मैं दुनिया को बताना चाहता था- हमें नजरअंदाज मत कीजिए। मैं कई वर्षों से ऐसा कह रहा हूं और यही वजह है कि मैंने अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर काम करना शुरू कर दिया है।’’

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers