यह कोई नई बात नहीं है, NCP प्रमुख शरद पवार बोले – जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए…

यह कोई नई बात नहीं है, NCP प्रमुख शरद पवार बोले : This is nothing new, NCP chief Sharad Pawar said - Those who left me lost in their

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 05:11 PM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 05:11 PM IST

महाराष्ट्र । महाराष्ट्र की सियासत फिर से गरमा गई है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। जिसके बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस की मौजूदगी में अजित पवार एनडीए में शामिल हो गए। जिसके बाद उन्हें डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के नौ विधायक भी मंत्री के तौर पर शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल हैं।

यह भी पढ़े :  डिप्टी सीएम बनते ही ये क्या बोल गए अजित पवार, सुनकर नहीं होगा यकीन… 

अजित पवार डिप्टी सीएम बनने के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा यह कोई नई बात नहीं है। 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए।