मुंबई : name of districts of Maharashtra will change : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों की तरह ही औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम भी बदलकर क्रमश: छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 24 फरवरी को राज्य सरकार को लिखे एक पत्र में कहा था कि उसे नाम बदलने में कोई आपत्ति नहीं है।
name of districts of Maharashtra will change : दरअसल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अम्बादास दानवे ने शनिवार को दावा किया था कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर क्रमश: छत्रपति संभाजी नगर और धाराशिव रखने का फैसला केवल नगर निकाय के क्षेत्रों पर लागू होगा न कि पूरे जिले पर। उन्होंने इस संबंध में केंद्र और एकनाथ शिंदे सरकार से सवाल किया था। फडणवीस ने पत्रकारों ने कहा, ‘‘जिलों तथा तहसीलों के नाम बदलने के हमारे संकल्प को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार ने नाम बदलने के लिए स्वीकृति दे दी है लेकिन हमें इसके लिए राजस्व अधिनियम में संशोधन करने की आवश्यकता है।’’