शिवसेना (यूबीटी) की युवा शाखा ने मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनावों में जीत हासिल की

शिवसेना (यूबीटी) की युवा शाखा ने मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनावों में जीत हासिल की

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 12:43 AM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 12:43 AM IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे यूबीटी) की आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाली युवा इकाई युवा सेना ने शुक्रवार को मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में दस में से आठ सीट जीत लीं और शेष दो सीट पर भी जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना जारी है इसलिए दोनों सीट के नतीजे अभी घोषित नहीं किए गए हैं।

बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 10 सीटों के लिए चुनाव 24 सितंबर को हुआ था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे, वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की छात्र शाखा ने एक सीट पर चुनाव लड़ा था।

मंगलवार को हुए चुनाव में करीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सीनेट मुंबई विश्वविद्यालय का सर्वोच्च निर्वाचित नीति निर्धारण निकाय और निगरानी संस्था है। इसमें शिक्षकों, प्राचार्यों और कॉलेज प्रबंधन के साथ-साथ पंजीकृत स्नातकों के प्रतिनिधि होते हैं और इसे विश्वविद्यालय का बजट पारित करने का अधिकार है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव