ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे के पनवेल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के एक लिपिक सहित तीन लोगों को एक एजेंट से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एसीबी के निरीक्षक संतोष अम्बिके ने बताया कि नवी मुंबई के कलंबोली पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ट्रांसपोर्ट फर्म के लिए आरटीओ एजेंट के रूप में काम करने वाले शिकायतकर्ता ने 32 ट्रेलर के ‘स्पीड गवर्नर सर्टिफिकेट’ को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आरटीओ से संपर्क किया था। लिपिक संदीप संभाजी बसरे (45) ने कथित तौर पर प्रति ट्रेलर 1,000 रुपये की रिश्वत मांगी, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई।
बातचीत के बाद लिपिक 13,000 रुपये लेने को तैयार हो गया। एसीबी ने सोमवार को जाल बिछाया और बसरे, कल्पेश कडू (31) और कपिल पाटिल (45) को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश माधव
माधव