मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने मतगणना शुरू होने से पहले ही अपने 160 से अधिक उम्मीदवारों और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों से समर्थन पत्र एकत्रित कर लिये थे।
इन समर्थन पत्रों में उम्मीदवारों ने गठबंधन के सत्ता में आने पर उसे राज्य में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का वादा किया था।
बीस नवंबर को हुए 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार को हुई।
सूत्रों ने बताया था कि नतीजों की घोषणा के बाद 160 से अधिक उम्मीदवारों से मिले समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपे जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा था कि एमवीए उम्मीदवारों के अलावा, कुछ निर्दलीय और बागी जो चुनाव जीत सकते हैं, उनसे भी संपर्क किया गया था।
एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र चुनाव फडणवीस मोदी छह
18 mins agoखबर महाराष्ट्र चुनाव फडणवीस मोदी पांच
24 mins agoखबर महाराष्ट्र चुनाव फडणवीस मोदी चार
24 mins agoखबर महाराष्ट्र फडणवीस मोदी तीन
29 mins ago