हत्या के आरोपी ने एसपीपी के रूप में उज्ज्वल निकम की नियुक्ति के खिलाफ अदालत का रुख किया

हत्या के आरोपी ने एसपीपी के रूप में उज्ज्वल निकम की नियुक्ति के खिलाफ अदालत का रुख किया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 09:44 PM IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र में कई हत्या के आरोपी बदमाश विजय पलांडे ने अपने मामले में विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) के रूप में अधिवक्ता उज्ज्वल निकम की नयी नियुक्ति के खिलाफ सोमवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया और कहा कि यह नियुक्ति ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादे’’ से की गई है।

पलांडे ने अपनी याचिका में दावा किया कि निकम की ‘‘पहचान, विचार, एजेंडा, इरादा, सब कुछ जनता की नजर में पूरी तरह बदल गया है क्योंकि अब वह भाजपा के नेता हैं।’’

निकम ने हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और वह कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से 16,000 से अधिक मतों से हार गए थे।

निकम ने हाल में पलांडे के खिलाफ मामले में एसपीपी के रूप में फिर से पेश हुए।

पलांडे ने अपनी याचिका में कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा निकम की नयी नियुक्ति ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादे’’ से की गई है, जिसका मकसद निकम को बढ़ावा देना और उनके माध्यम से प्रचार करना है।

याचिका में कहा गया, ‘‘अब निकम राजनीतिक पार्टी के एजेंडे के लिए काम करेंगे। वह अपने माध्यम से भाजपा की छवि को जनता में बेहतर करने के लिए चर्चित मामलों में झूठे आरोप लगवाने के वास्ते किसी भी हद तक जा सकते हैं, जो आरोपी के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है।’’

भाषा शफीक रंजन

रंजन