महायुति में हलचल बढ़ी; राकांपा नेता मिटकारी ने विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने के संकेत दिए

महायुति में हलचल बढ़ी; राकांपा नेता मिटकारी ने विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने के संकेत दिए

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 11:12 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 11:12 PM IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अमोल मिटकारी ने उन अटकलों को बल दिया कि अगर प्रत्येक घटक 100-100 सीट की मांग पर अड़ा रहता हैं तो आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के सदस्य स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे।

मंगलवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान मिटकारी ने कहा कि 288 सीट वाली महाराष्ट्र विधानसभा में इस तरह की मांग अव्यावहारिक है।

महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है।

विधान पार्षद एवं राकांपा के प्रवक्ता मिटकारी ने कहा, ‘‘अगर हर घटक दल आगामी विधानसभा चुनावों में 100-100 सीट पर चुनाव लड़ने की मांग पर अड़ा रहता है, तो पार्टियों को अलग-अलग चुनाव लड़ना पड़ेगा। 288 सीट वाली विधानसभा के लिए सिर्फ 55 सीट की पेशकश पार्टी के लिए अस्वीकार्य होगी।’’

विधान परिषद में भाजपा के विधायक दल के नेता प्रवीण दारेकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मिटकारी पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगाम कसनी चाहिए। पार्टी प्रमुख या प्रदेश अध्यक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि मिटकारी को इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार है या नहीं। सीट बंटवारे पर शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा होगी।’’

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत