उच्च न्यायालय ने सालियान की मौत की जांच संबंधी याचिका उचित पीठ के समक्ष रखने का निर्देश दिया
उच्च न्यायालय ने सालियान की मौत की जांच संबंधी याचिका उचित पीठ के समक्ष रखने का निर्देश दिया
मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को अपने रजिस्ट्री विभाग को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की याचिका उचित पीठ के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इस याचिका में सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच और विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देश का अनुरोध किया है।
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की। सालियान के वकीलों ने बताया कि याचिका महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित है। वकीलों ने कहा कि इन मामलों पर सुनवाई न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली पीठ करती है।
इसके बाद अदालत ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विभाग को निर्देश दिया कि वह याचिका को उस पीठ के समक्ष रखने के लिए कदम उठाए।
सतीश सालियान ने पिछले महीने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर उन संदिग्ध परिस्थितियों की नए सिरे से जांच के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था, जिनमें जून 2020 में दिशा की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि याचिका में उच्च न्यायालय से शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश देने का आग्रह किया गया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई, तथा बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई।
याचिकाकर्ता ने कहा कि शुरू में उन्हें लगा कि पुलिस द्वारा की गई जांच वास्तविक थी, लेकिन अब उन्हें पता चला है कि यह एक लीपापोती थी।
याचिका में कहा गया है, ‘‘मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य, परिस्थितिजन्य सबूत और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों पर विचार किए बिना जल्दबाजी में इस मौत को आत्महत्या या दुर्घटनावश मौत का मामला मानकर बंद कर दिया।’’
दिशा सालियान की मौत 8 जून, 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) का मामला दर्ज किया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस ने शुरू में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने पिछले महीने इस मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ पेश की थी।
भाषा आशीष नरेश
नरेश

Facebook



