बस में लगी आग, चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा होने से रोका

बस में लगी आग, चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा होने से रोका

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 06:15 PM IST

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा)पुणे जिले के पिंपरी चिचवड़ शहर में रविवार को यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि जगताप डेरी चौक पर सुबह हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि बस चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस चालक की सूझबूझ के कारण एक हादसा टल गया।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश