आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले दिलीप डिसले का शव नवी मुंबई स्थित आवास लाया गया
आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले दिलीप डिसले का शव नवी मुंबई स्थित आवास लाया गया
मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले दिलीप डिसले (64) का शव बुधवार शाम पड़ोसी नवी मुंबई के न्यू पनवेल स्थित उनके आवास लाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डिसले अपनी पत्नी के साथ एक स्थानीय पर्यटन कंपनी द्वारा आयोजित एक टूर के तहत जम्मू कश्मीर की यात्रा पर थे, उसी दौरान वे आतंकवादियों की गोलीबारी में मारे गए। मंगलवार को हुए इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिलीप डिसले के दो रिश्तेदार उनका शव लाने के लिए जम्मू कश्मीर गए थे। अधिकारी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिलीप डिसले और एक अन्य मृतक के शवों को विमान से मुंबई लाया गया।
डिसले न्यू पनवेल के सेक्टर 12 में रहते थे। अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शाम को पनवेल में किया जाएगा।
भाषा
अमित पवनेश
पवनेश

Facebook



