ट्रेन चालक की सूझबूझ से हादसा टला

ट्रेन चालक की सूझबूझ से हादसा टला

ट्रेन चालक की सूझबूझ से हादसा टला
Modified Date: January 31, 2025 / 09:18 pm IST
Published Date: January 31, 2025 9:18 pm IST

जालना, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस के चालक ने पटरी पर एक ट्रक को देखने के बाद समय रहते ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेलवे अधिकारी राजेश शिंदे ने बताया कि यह घटना यहां परतुर तहसील के सरवारी में दोपहर दो बजे हुई।

उन्होंने बताया, ‘ट्रक पटरी पार करते समय बीच में ही रुक गया, जिसके बाद उसका चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस के चालक एम हुसैन ने अवरोध को देखा और समय रहते ट्रेन को सुरक्षित रोक दिया। आधे घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रक को हटा दिया गया।’

 ⁠

शिंदे ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में