ठाणे: महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति समेत तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे: महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति समेत तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 12:52 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 12:52 PM IST

ठाणे, 19 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति तथा उसके परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उपनिरीक्षक पी डी अमृतकर ने बताया कि सोनाली पवार (27) ने 16 अक्टूबर को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसकी मां ने बदलापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के पति रोहित पवार (30), उसके भाई धनंजय (36) और उनके पिता सतीश विट्ठल पवार (62) को कथित आत्महत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

शिकायत के अनुसार, पीड़िता के ससुराल वालों ने उसके आभूषण कथित तौर पर हड़प लिए और उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, उन्होंने सोनाली को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। उन्होंने बताया कि कथित उत्पीड़न के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसकी सास और ननद भी आरोपी हैं।

भाषा सिम्मी गोला

गोला