ठाणे में नाबालिग छात्र की पिटाई करने पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में नाबालिग छात्र की पिटाई करने पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 11:32 AM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 11:32 AM IST

ठाणे, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शिक्षिका ने इस बात को लेकर सात वर्षीय एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी कि वह अंग्रेजी का एक शब्द ठीक से नहीं पढ़ पाया। पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना 28 नवंबर को यहां अंबरनाथ इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में हुई।

प्राथमिकी में यह नहीं बताया गया कि छात्र किस कक्षा में पढ़ता है।

अंबरनाथ पश्चिम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ पाया, जिसके बाद शिक्षिका को गुस्सा आ गया और उसने कथित तौर पर ‘स्केल’ से उसकी पिटाई कर दी, जिससे बच्चे के पैर और पीठ पर चोट आईं।

बाद में छात्र ने अपनी मां को बताया, जिन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1) (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा खारी जोहेब

जोहेब