ठाणे, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक निजी स्कूल में छह साल की छात्रा को धातु के स्केल से पीटने के आरोप में एक पुरुष डांस टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना 15 जनवरी को ठाणे के कपूरबावड़ी इलाके में स्थित निजी स्कूल में हुई, जिसमें बच्ची घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, स्कूल ने 32 वर्षीय आरोपी डांस टीचर को वार्षिक उत्सव के कार्यक्रमों की तैयारी के लिए नियुक्त किया था।
कपूरबावड़ी पुलिस थाने की निरीक्षक वैशाली गोरडे ने बताया कि नृत्य प्रस्तुति की तैय़ारिय़ों के दौरान आरोपी शिक्षक ने बच्ची से पूछा कि वह एक दिन पहले स्कूल क्यों नहीं आई थी। उन्होंने बताया कि नृत्य के अभ्यास के दौरान शिक्षक ने बच्ची को कथित तौर पर धातु के स्केल से पीटा।
पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और सुरक्षा) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी राखी मनीषा
मनीषा