Employee raped in spa : स्पा सेंटर में कर्मचारी से रेप, झांसा देकर मालिक ने ही बनाया हवस का शिकार

ठाणे के स्पा मालिक पर शादी का झांसा देकर कर्मचारी से बलात्कार का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 06:24 PM IST

ठाणे: Employee raped in a spa center, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक स्पा मालिक के खिलाफ शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यहां ऐरोली इलाके में स्पा चलाने वाले आरोपी ने पिछले नौ महीनों में कई बार अपराध को अंजाम दिया।

नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला से शादी करने और वेतन बढ़ाने का वादा कर ठाणे शहर स्थित उसके घर पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

read more: Ajay Rai Arrested: विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस की कार्रवाई, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेताओं को किया गिरफ्तार

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को स्पा मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. अगर किसी कर्मचारी के साथ स्पा सेंटर में ऐसा अपराध होता है, तो उसे क्या करना चाहिए?

पीड़ित को तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और उपलब्ध सबूतों जैसे मैसेज, कॉल रिकॉर्ड या गवाहों को सुरक्षित रखना चाहिए। महिला हेल्पलाइन नंबर (1091) पर भी मदद मांगी जा सकती है।

2. स्पा सेंटर में कर्मचारी से रेप के मामले में आरोपी पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई जाती हैं?

ऐसे मामलों में आमतौर पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य प्रासंगिक धाराएं लगाई जाती हैं।

3. क्या पुलिस इस तरह के मामलों में महिला की पहचान गोपनीय रखती है?

हाँ, भारतीय कानून के तहत बलात्कार जैसे मामलों में पीड़िता की पहचान को गोपनीय रखना अनिवार्य है।

4. स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

स्पा मालिकों को कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, महिला कर्मचारियों के लिए अलग चेंजिंग रूम, और स्पष्ट नीति अपनानी चाहिए। इसके अलावा, किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए नियमित निगरानी करनी चाहिए।

5. स्पा सेंटर में कर्मचारी से रेप जैसे मामलों की रिपोर्टिंग में देरी होने पर क्या पुलिस कार्रवाई करेगी?

हाँ, पुलिस देरी के बावजूद मामले की जांच और कार्रवाई कर सकती है। शिकायत दर्ज कराना जरूरी है, चाहे घटना पुरानी ही क्यों न हो।