ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में छापेमारी के दौरान 12 वर्षीय लड़की समेत पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया है और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
Read more : नगरीय निकायों के 123 प्रत्याशियों को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला
एक अधिकारी ने बताया कि एमबीवीवी थाने के मानव तस्करी-रोधी प्रकोष्ठ ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को साईबाबा नगर में एक परिसर में छापेमारी की और 22 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया, जो जिस्मफरोशी गिरोह की एजेंट थी।
Read more : मट्ठा पीने से मासूम की मौत, परिवार के 5 लोगों की तबीयत बिगड़ी, इलाज जारी
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया, जिसमें से दो की आयु 15 और 12 वर्ष है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में आईपीसी, पीआईटीए अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.