ठाणे जिले के एपीएमसी बाजार में चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, एक गिरफ्तार

ठाणे जिले के एपीएमसी बाजार में चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, एक गिरफ्तार

ठाणे जिले के एपीएमसी बाजार में चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, एक गिरफ्तार
Modified Date: April 27, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: April 27, 2025 8:25 pm IST

ठाणे, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) फूल मंडी में विवाद के चलते 55 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण के बाजार में सुबह करीब नौ बजे हुए हमले में फूल विक्रेता चमनलाल नंदलाल करला की मौत हो गई और उनके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए।

पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे ने बताया कि आरोपी चिराग राजकुमार सोनी (21) को हिरासत में ले लिया गया है और बाजारपेठ पुलिस थाने में हत्या और हमले का मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, करला और सोनी व्यापारिक साझेदार थे और बाजार में केले के पत्ते बेचते थे। उन्होंने मिलकर जलगांव से केले के पत्तों की खेप मंगवाई थी, जिसमें से चार बंडल करला के लिए और एक सोनी के लिए था।

हालांकि, जब माल पहुंचा तो कारला ने कथित तौर पर सभी पांच बंडलों को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को उसका हिस्सा सौंपे बिना ही उन्हें बेचने के लिए बाजार ले आया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच बहस हुई और सोनी ने कथित तौर पर करला पर कैंची से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हमले के दौरान बीच-बचाव करने पर करला की पत्नी और बेटे को भी चोटें आईं।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में