ठाणे, 21 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सात वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म और मारपीट करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी आर अष्टुरकर की अदालत ने बृहस्पतिवार को आरोपी को दोषी करार देते हुए उसपर 6,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
विशेष लोक अभियोजक सचिन कुलकर्णी ने अदालत को बताया कि जुलाई 2019 में आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुलकर्णी के मुताबिक इसके बाद उसने बच्ची पर हमला भी किया जिससे उसका एक दांत टूट गया।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर एक राहगीर ने आरोपी को पकड़ लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसपर पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने सभी आरोपों को संदेह से परे जाकर साबित किया है । अदालत ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष ने इस मामले में कुल आठ गवाहों को पेश किया जिनमें पीड़िता भी शामिल थी।
भाषा राखी राजकुमार
राजकुमार