ठाणे : थाने लाए जा रहे व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश में पुलिसकर्मी को घायल किया

ठाणे : थाने लाए जा रहे व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश में पुलिसकर्मी को घायल किया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 07:21 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 07:21 PM IST

ठाणे, 18 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध हथियारों की बरामदगी के बाद चार अन्य लोगों के साथ थाने लाए जा रहे एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 16 सितंबर की सुबह उस समय हुई, जब पुलिस ने पडघा टोल नाके के पास सर्विस रोड पर दो कार को रोककर उनमें से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि पांच लोगों-जमील अहमद अंसारी (34), कासिम अहमद अंसारी (28), कैलाश पुंडलिक घोडविंडे (45), शिव राम शेट्टी (46) और मोहम्मद नफीज कमरुद्दीन कुरैशी (36) को हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारी के अनुसार, थाने ले जाते समय कासिम अंसारी ने खुद के पास मौजूद धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर वार किया और एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि भिवंडी के नारपुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल