ठाणे में नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर युवक ने अपनी मां से की मारपीट

ठाणे में नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर युवक ने अपनी मां से की मारपीट

ठाणे में नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर युवक ने अपनी मां से की मारपीट
Modified Date: March 10, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: March 10, 2025 12:37 pm IST

ठाणे, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नशा करने के लिए पैसा देने से इनकार करने पर एक युवक के खिलाफ अपनी मां से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बदलापुर पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी के खिलाफ शनिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 118(1) (स्वेच्छा से खतरनाक तरीकों से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने छह मार्च की सुबह अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगे और जब उन्होंने मना कर दिया तो उसने उनसे मारपीट की।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि महिला की आंख में चोट आई है, मामले की जांच जारी है और फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा शोभना नोमान

नोमान


लेखक के बारे में