ठाणे, 28 जनवरी (भाषा) नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 15 मंजिला एक इमारत में आग लगने के बाद करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
नगर निगम आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि पंचपाखड़ी इलाके में कृष्णा सोसायटी में हुई इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
आग अपराह्न करीब एक बजकर 40 मिनट पर लगी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश झलके और तड़वी के नेतृत्व में एक टीम दमकल वाहन, बचाव वाहन और पिकअप वाहन के साथ मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक आग बुझा दी गई और इमारत में फंसे 18 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश