ठाणे: बुजुर्ग दंपति को नगर निगम कर्मचारियों एवं पुलिस ने बचाया, कर रहे थे आत्महत्या की कोशिश |

ठाणे: बुजुर्ग दंपति को नगर निगम कर्मचारियों एवं पुलिस ने बचाया, कर रहे थे आत्महत्या की कोशिश

ठाणे: बुजुर्ग दंपति को नगर निगम कर्मचारियों एवं पुलिस ने बचाया, कर रहे थे आत्महत्या की कोशिश

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 10:55 AM IST
,
Published Date: December 26, 2024 10:55 am IST

ठाणे, 26 दिसंबर (भाषा) ठाणे नगर निगम के आपात प्रक्रिया दल और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस बुजुर्ग दंपति की जान बचा ली जो आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कासारवडवली पुलिस को दंपति के रिश्तेदार से बुधवार रात सूचना मिली कि दंपति घोडबंदर रोड पर वाघबिल इलाके में एक इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित अपने घर में आत्महत्या करने की योजना बना रहा है।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि पुलिस ने देर रात करीब 11 बजे उनके प्रकोष्ठ को इस संबंध में सूचित किया।

उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय पुरुष और उनकी 65 वर्षीय पत्नी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान होकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

उन्होंने अपने रिश्तेदार को मोबाइल पर संदेश भेजकर अपने इरादे की जानकारी दी और इसके बाद भतीजे ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने के कुछ ही मिनट के भीतर पुलिस, अग्निशमन विभाग एवं टीएमसी आपदा प्रकोष्ठ के कर्मी दंपति के अपार्टमेंट में पहुंच गए जो अंदर से बंद था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बचावकर्मी पास के ‘फ्लैट’ की खिड़की से ‘अपार्टमेंट’ में पहुंचे और उन्होंने दंपति को आत्महत्या करने से रोक लिया।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)