ठाणे : कल्याण में मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

ठाणे : कल्याण में मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 01:03 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 01:03 PM IST

ठाणे, दो सितंबर (भाषा) ठाणे जिले के कल्याण शहर में एक दवा दुकान में तोड़फोड़ करने और उसके मालिक पर हमला करने के आरोप में दो भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रथम दृष्टया पुलिस को संदेह है कि आरोपियों का मेडिकल स्टोर के मालिक के साथ कोई पुराना विवाद है। यह घटना 29 अगस्त को घटी थी और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि, दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर मेडिकल स्टोर के कांच के दरवाजे और दवा की बोतलों के अलावा फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। जब शिकायतकर्ता ने दुकान से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज उनसे वापस लेने की कोशिश की तो उनमें से एक ने उसके हाथ पर काट लिया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने के लिए घर में घुसना), 324 (शरारत), 351 (आपराधिक धमकी), 354 (किसी व्यक्ति को यह विश्वास दिलाने के लिए प्रेरित करना कि वह दैवीय नाराजगी का पात्र बन जाएगा) और 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा