ठाणे, पांच दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘ईरानी गिरोह’ के कुछ सदस्यों द्वारा सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर किये गये पथराव में एक अधिकारी और दो सिपाही घायल हो गये। पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर अंबिवली इलाके में बुधवार को हुई जिसके बाद पुलिस ने करीब 35 लोगों पर एक मामला दर्ज किया। पुलिस ने इनमें से चार को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुंबई के अंधेरी के एमआईडीसी थाने का यह दल एक आपराधिक मामले में शामिल एक संदिग्ध को पकड़ने गया था। उसने उसे हिरासत में ले भी लिया लेकिन पथराव के बाद वह (संदिग्ध) भागने में कामयाब हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे मुंबई पुलिस की एक टीम एक आपराधिक मामले में वांछित 20 वर्षीय आरोपी ओनू लाला ईरानी को पकड़ने के लिए अंबिवली गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेने के तुरंत बाद महिलाओं सहित लोगों का एक समूह अंबिवली रेलवे स्टेशन के पास इकट्ठा हो गया और पुलिस पर पथराव करने लगा।’’
उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गये जबकि दो सिपाहियों को मामूली चोट पहुंची।
उन्होंने कहा कि कथित रूप से ‘ईरानी गिरोह’ से जुड़े बदमाशों ने भारी पथराव किया जिससे टिकट कार्यालय समेत रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा।
एक घायल पुलिसकर्मी ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपियों ने दल के सदस्यों की जान लेने और उसके कब्जे से आरोपी को मुक्त कराने के इरादे से पथराव किया।
इस शिकायत के आधार पर खडकपारा थाने में एक मामला दर्ज किया गया तथा बाद में उसे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की कल्याण इकाई को स्थानांतरित कर दिया गया, क्योंकि उक्त घटना अंबिवली रेलवे स्टेशन परिसर में हुई।
अधिकारी ने बताया कि अंबिवली रेलवे स्टेशन के पास ईरानी बस्ती इलाके के करीब 35 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं।
उन्होंने कहा कि अबतक उनमें से चार को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी की धरपकड़ की कोशिश चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता, रेलवे अधिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा कल्याण जीआरपी इस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि ‘ईरानी गिरोह’ के सदस्यों पर चेन झपटमारी और डकैती डालने समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश