ठाणे में बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: April 21, 2025 / 01:13 pm IST
Published Date: April 21, 2025 1:13 pm IST

ठाणे, 21 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 12 लाख रुपये से अधिक की बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के अधिकारियों ने शनिवार को भिवंडी के कोनगांव क्षेत्र में निरीक्षण किया और इस दौरान पाया कि कई उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति लाइनों के साथ छेड़छाड़ की है।

शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कई लोग मीटर का इस्तेमाल किए बिना सीधे खंभों से तार जोड़कर बिजली ले रहे थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2024 के बीच कथित रूप से 12.21 लाख रुपये की बिजली चोरी हुई।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को 12 व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है और हम शिकायत में नामित प्रत्येक व्यक्ति की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में