संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त होने के बाद परभणी में तनाव

संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त होने के बाद परभणी में तनाव

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 10:38 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 10:38 PM IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को मंगलवार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद आगजनी और पथराव हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर फैलने के बाद करीब 200 लोगों की भीड़ प्रतिमा के पास एकत्र हो गई और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इलाके में पत्थर फेंके गए और आगजनी भी की गई।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच शाम करीब छह बजे अचानक प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन की ओर जाने लगे। अधिकारी के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारियों ने नंदीग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के लोको-पायलट को नीचे खींच लिया और उसके साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 30 मिनट से अधिक समय तक रेलवे पटरियों को अवरुद्ध रखा, हालांकि बाद में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटा दिया एवं अंततः ट्रेन शाम 6:52 बजे परभणी स्टेशन से रवाना हुई।

अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही उन्होंने सभी राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों की सुरक्षा करने की भी मांग की।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में स्थिति शांत है।

संविधान निर्माता बी.आर. आंबेडकर के अनुयायियों ने बंद का आह्वान किया है।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश