अमरावती में 4,700 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत सचिवालय के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित

अमरावती में 4,700 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत सचिवालय के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित

अमरावती में 4,700 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत सचिवालय के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित
Modified Date: April 16, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: April 16, 2025 7:17 pm IST

अमरावती, 16 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने लगभग 4,700 करोड़ रुपये की लागत से पांच इमारतों वाले एकीकृत राज्य सचिवालय के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।

आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा जारी निविदा अधिसूचना के अनुसार, सचिवालय में पांच इमारतें होंगी, जिनमें अमरावती में एकीकृत राज्य सचिवालय और विभाग प्रमुख कार्यालय (जीएडी टावर) शामिल होंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि परियोजना की कुल लागत 4,688.82 करोड़ रुपये आंकी गई है और तकनीकी बोलियां एक मई को खोली जाएंगी।

 ⁠

इस बीच, आंध्र प्रदेश के नगर निकाय मंत्री पी. नारायण ने संवाददाताओं को बताया कि अमरावती में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 41,000 करोड़ रुपये की निविदाएं पहले ही दी जा चुकी हैं और काम शुरू हो गया है।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में