मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रैली के लिए बनाया गया अस्थायी ढांचा बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न में त्र्यंबक इलाके में हुई इस घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक जनसभा को संबोधित करना था।
उन्होंने बताया कि जैसे ही रैली शुरू होने वाली थी, इलाके में तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे कार्यक्रम के लिए बनाए गए अस्थायी ढांचे को नुकसान पहुंचा। ढांचे से बंधे पर्दे भी फट गए।
अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने आए पार्टी के दो समर्थकों को इस घटना में मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि खरगे की रैली तेज हवाएं थमने के बाद शुरू हुई।
भाषा नोमान माधव
माधव