सड़क पर तुनकमिजाजी: नवी मुंबई में चार लोगों की कुचलने की कोशिश में व्यापारी पर हमला |

सड़क पर तुनकमिजाजी: नवी मुंबई में चार लोगों की कुचलने की कोशिश में व्यापारी पर हमला

सड़क पर तुनकमिजाजी: नवी मुंबई में चार लोगों की कुचलने की कोशिश में व्यापारी पर हमला

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 03:37 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 3:37 pm IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) नवी मुंबई में सड़क पर किसी बात पर कहासुनी होने के बाद कार से चार लोगों को कुचलने की कोशिश करने पर कुछ लोगों ने एक व्यापारी को पीट दिया । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सनपाडा इलाके में बृहस्पतिवार रात यह घटना घटी जिसके बाद इस संबंध में पुलिस ने दो मामले दर्ज किये।

उन्होंने बताया कि व्यापारी दिग्विजय शेल्के ने कहासुनी होने के बाद चार लोगों को अपनी कार से कथित रूप से कुचलने की कोशिश की जिसके बाद करीब 20 लोगों ने उसे घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की।

अधिकारी ने बताया कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक आदमी ने अपनी स्कूटी से आयुष पाटिल नामक व्यक्ति की कार में टक्कर मार दी, जो एक होटल के बाहर अपने दोस्तों से बात कर रहा था।

अधिकारी के मुताबिक बाद में पाटिल और उसके दोस्तों ने मांग की कि वह आदमी (स्कूटी वाला) नुकसान की भरपाई करे। इसके बाद उस आदमी ने अपने भाई सुरक्षा गार्ड भीम ताम्रकार को बुलाया और दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी।

अधिकारी के मुताबिक ताम्रकार ने शेल्के को फोन किया, जो घटनास्थल पर पहुंचा तथा पाटिल एवं उनके दोस्तों से भिड़ गया तथा गुस्से में आकर कथित तौर पर उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि इस बीच होटल के बाहर शीघ्र ही 20 लोगों का एक समूह पहुंचा और शेल्के के साथ मारपीट की।

अधिकारी ने बताया कि शेल्के के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और उसकी शिकायत के आधार पर 23 लोगों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत दंगा फैलाने, हमला करने और गलत तरीके से बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers