वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ की एक्ट्रेस दृष्टि कोरोना से संक्रमित, कहा- आप सब की दुआएं चाहिए..

टेलीविजन अदाकारा दृष्टि धामी कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुंबई, (भाषा) मशहूर टेलीविजन अदाकारा दृष्टि धामी ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और घर ही पृथक रह रही हैं।

अदाकारा (36) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि संक्रमण से निपटने के लिए आप सभी की दुआएं चाहिए।

यह भी पढ़ें:  कालीचरण के बाद अब इस कथा वाचक ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान, गांधी को बताया देशद्रोही

‘मधुबाला’, ‘एक इश्क एक जुनून’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं अदाकारा हाल ही में ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ में नजर आईं थी।

यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में सीएम, मैराथन समीक्षा.. बदलेगी तस्वीर! 7 जनवरी तक चलेगा बैठकों का दौर, मंत्रियों के काम का भी होगा आकलन

नगर निकाय के अनुसार, मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8,082 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 40 नए मामले सामने आने के बाद, शहर में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 368 हो गए।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! महज 1122 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इन शहरों की कर सकते हैं यात्रा, जानिए कब तक है ये ऑफर