पिता द्वारा ‘मैसेजिंग ऐप’ डाउनलोड करने से मना करने पर एक किशोरी ने आत्महत्या की

पिता द्वारा ‘मैसेजिंग ऐप’ डाउनलोड करने से मना करने पर एक किशोरी ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 09:21 AM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 09:21 AM IST

ठाणे, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिता द्वारा मोबाइल फोन पर ‘मैसेजिंग ऐप’ डाउनलोड किए जाने से मना करने के बाद 16 वर्षीय एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना डोम्बिवली इलाके के निलजे में शुक्रवार रात हुई।

मनपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की ने अपने मोबाइल फोन पर ‘स्नैपचैट’ ऐप डाउनलोड की थी और जब उसके पिता ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा तब वह नाराज हो गयी।

उन्होंने बताया कि लड़की ने शुक्रवार रात अपने घर के एक कमरे में पंखे से कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया।

भाषा गोला राजकुमार

राजकुमार