मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल के लिए डांटे जाने पर किशोरी ने की आत्महत्या

मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल के लिए डांटे जाने पर किशोरी ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 10:16 AM IST

ठाणे, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 15 वर्षीय लड़की ने मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताने के लिए अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद कथित तौर पर जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अंबरनाथ इलाके में रहने वाली किशोरी ने 26 सितंबर को चूहे मारने वाली दवा खा ली थी। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

अंबरनाथ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया।

भाषा योगेश गोला

गोला