पुणे, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे जिले की मावल तहसील में जिला परिषद द्वारा संचालित एक स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक को छात्रा के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Read more : 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान, देशभर में नहीं खुलेंगी दुकानें? PIB Fact Check ने बताई इसकी सच्चाई
पुणे जिला परिषद के अधिकारियों के अनुसार, इस घटना के सामने आने के बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और कामशेत पुलिस थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Read more : शत प्रतिशत साक्षरता के लिए ‘नव भारत साक्षरता अभियान’ शुरू करेगी सरकार, जानिए कब से होगी शुरूआत
पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने पुलिस से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि यह घटना कब हुई।