टाटा ने हमें नमक दिया, कुछ उद्योगपति मुंबई की नमक की जमीन छीन रहे हैं: उद्धव

टाटा ने हमें नमक दिया, कुछ उद्योगपति मुंबई की नमक की जमीन छीन रहे हैं: उद्धव

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 09:51 PM IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को यहां पार्टी की दशहरा रैली में दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि टाटा समूह ने भारत को नमक दिया, लेकिन कुछ उद्योगपति मुंबई की नमक भूमि छीन रहे हैं।

पार्टी ने शनिवार को यहां शिवाजी पार्क में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी।

टाटा का नौ अक्टूबर को शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

रैली को संबोधित करने से पहले ठाकरे और अन्य नेताओं ने दिग्गज उद्योगपति के सम्मान में कुछ क्षण मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ठाकरे ने अपने भाषण में किसी का नाम लिए बिना कहा कि टाटा ने हमें नमक दिया जो हमारे खाने को बेहतर बनाता है लेकिन कुछ उद्योगपति मुंबई की नमक भूमियों को हड़प रहे हैं।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘रतन टाटा ने एक बार मुझसे कहा था कि जेआरडी टाटा ने उनके काम को देखने के बाद उन पर भरोसा किया और फिर अपनी विरासत उन्हें सौंपी। उन्होंने कहा था कि बालासाहेब ने भी आपको (उद्धव) इसलिए चुना क्योंकि उन्हें आप भरोसेमंद लगे।’’

भाषा

सिम्मी पवनेश

पवनेश