मुंबई में निगरानी दल ने एक वाहन से 47 लाख रुपये बरामद किये

मुंबई में निगरानी दल ने एक वाहन से 47 लाख रुपये बरामद किये

मुंबई में निगरानी दल ने एक वाहन से 47 लाख रुपये बरामद किये
Modified Date: May 10, 2024 / 12:36 pm IST
Published Date: May 10, 2024 12:36 pm IST

मुंबई, 10 मई (भाषा) मुंबई के मुलुंड उपनगर में लोकसभा चुनाव के लिए तैनात निगरानी दल ने एक वाहन से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि निगरानी दल के सदस्यों ने बृहस्पतिवार की शाम मुलुंड में बी आर रोड पर नकदी ले जाने के संदेह में एक वाहन को रोक कर तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने वाहन से 47 लाख रुपये बरामद कर इसे पुलिस को सौंप दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब्ती के बारे में आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया है।

मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में