मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को ‘एयरबस सी295’ विमान को सफलतापूर्वक उतारने का परीक्षण किया गया।
हवाई अड्डा परिसंचालन के अनुसार, भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान ‘सी295’ दोपहर 12:14 बजे हवाई अड्डे के दक्षिणी रनवे- 26 पर उतरा।
विमान के उतरने पर पानी की बौछार कर उसका स्वागत किया गया।
अदाणी समूह द्वारा विकसित किए जा रहे इस हवाई अड्डे से अगले वर्ष की शुरुआत में वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
भाषा यासिर धीरज
धीरज