नागपुर, चार अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख वी. शांता कुमारी ने शुक्रवार को महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश के लिए सख्त कानूनों की आवश्यकता पर जोर दिया।
राष्ट्र सेविका समिति के ‘विजयादशमी उत्सव’ कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार और अमानवीय अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन रेशमीबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में किया गया।
कुमारी ने ऐसे मुद्दों पर व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर काम किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि सख्त कानून, त्वरित निर्णय और सामाजिक जागरूकता की जरूरत है।
उन्होंने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से हुए बलात्कार और हत्या की घटना को अमानवीय करार देते हुए कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद इस पूर्वी राज्य में ऐसी बर्बर घटनाएं हो रही हैं।
कुमारी ने कहा, “कानून में बदलाव जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो सके। कानून और व्यवस्था के साथ-साथ हमें आत्म-सुरक्षा के लिए भी खुद को सशक्त बनाना होगा। साथ ही, युवाओं को शिक्षा के माध्यम से आत्मसंयम का पाठ पढ़ाने और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाने की जरूरत है।”
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश