Maharashtra Bandh On 24 August

Maharashtra Bandh On 24 August : 24 अगस्त को प्रदेश बंद का ऐलान, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के चलते लिया गया फैसला

Maharashtra Bandh On 24 August : महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में महिलाओं

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2024 / 03:50 PM IST
,
Published Date: August 21, 2024 3:49 pm IST

मुंबई : Maharashtra Bandh On 24 August : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुई यौन शोषण की घटना के बाद शुरू हुआ बवाल बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब इस मामले से जुडा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, रेप की घटनाओं और सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है।

यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। वहीं ठाणे जिले के बदलापुर में 4 साल की दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना से लोगों में आक्रोश है। घटना से गुस्साए लोगों ने बदलापुर में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : Arang Acident News: 10वीं के छात्र की हाइवा से कुचलकर मौत.. गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन को किया आग के हवाले, पुलिस बल तैनात, देखें Video

सुप्रिया सुले ने मांगा उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा

Maharashtra Bandh On 24 August : इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। दरअसल फडणवीस के पास गृह मंत्रालय का भी जिम्मा है। सुप्रिया सुले ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सरकार तो पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त है, लिहाजा उसके पास आम लोगों के लिए समय नहीं है।

तो नहीं पड़ती आंदोलन की जरूरत…

सुप्रिया सुले ने कहा कि स्कूल में घटना के तत्काल बाद यदि शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई की होती तो आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ती। यह दर्शाता है कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। सरकार आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर घरों, पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त है। बारामती से सांसद सुले ने घटना को लेकर फडणवीस की आलोचना की और पूछा कि शक्ति कानून का क्या हुआ जो पहले लाया गया था।

यह भी पढ़े : Amit Shah CG Visit : डिप्टी सीएम विजय शर्मा करेंगे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर होगी चर्चा

दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के बाद मचा बवाल

Maharashtra Bandh On 24 August : बदलापुर कस्बे में मंगलवार को उस समय बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जब गुस्साए अभिभावकों, स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों ने रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक पुरुष सहायक द्वारा दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की, जिसे 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers