आंध्र प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत: पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत: पवन कल्याण

  •  
  • Publish Date - November 9, 2024 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 9, 2024 / 02:41 PM IST

अमरावती, नौ नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को कहा कि राज्य में मादक पदार्थ एक गंभीर समस्या बन गई और उन्होंने मादक पदार्थ तस्करों पर काबू पाने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पवन कल्याण ने इस समस्या के लिए पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस बात पर जोर दिया कि राज्य में गांजा (मारिजुआना) की खेती और इससे संबंधित आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

कल्याण ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘टैग’ करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राज्य में मादक पदार्थ एक गंभीर समस्या बन गई है। यह एक और विरासत है जो हमारी राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार को पिछले भ्रष्ट और आपराधिक शासन (वाईएसआरसीपी) से मिली है। राज्य में मादक पदार्थ तस्कर, गांजा की खेती और संबंधित आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।’

कुछ महीने पहले विशाखापत्तनम बंदरगाह पर मादक पदार्थ से भरे कंटेनर की जब्ती और देश के अन्य स्थानों पर मादक पदार्थ की जब्ती का जिक्र करते हुए कल्याण ने आरोप लगाया कि इन घटनाक्रमों का संबंध विजयवाड़ा की एक ‘ट्रेडिंग कंपनी’ से है।

इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को भी लूटा है।

भाषा योगेश शोभना

शोभना