Aditya Thackeray Statement : भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है सपा, आदित्य ठाकरे के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा 

Aditya Thackeray Statement : आदित्य ठाकरे ने समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘बी टीम’’ करार दिया।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 09:38 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 09:40 PM IST

मुंबई : Aditya Thackeray Statement : शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की महाराष्ट्र इकाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘बी टीम’’ करार दिया। आदित्य ठाकरे की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने की प्रशंसा करने वाली उद्धव ठाकरे के एक सहयोगी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अखिलेश यादव नीत पार्टी ने एमवीए छोड़ने की बात कही थी। ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कभी-कभी सपा की प्रदेश इकाई भाजपा की बी टीम की तरह काम करती है। (सपा के राष्ट्रीय प्रमुख) अखिलेश यादवजी (भाजपा के खिलाफ) लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन मुझसे यह मत कहलवाइये कि हालिया (विधानसभा) चुनाव में प्रदेश सपा ने किसकी मदद की।’’

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी.. रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएगा13,000 स्पेशल ट्रेनें 

अबू आजमी ने साधा शिवसेना पर निशाना

Aditya Thackeray Statement :  शनिवार को सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने बाबरी मस्जिद ढहाने को लेकर एक अखबार के विज्ञापन और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) मिलिंद नार्वेकर के ‘एक्स’ पर उससे जुड़े एक पोस्ट को लेकर शिवसेना (उबाठा) पर निशाना साधा था। आजमी ने सवाल किया था, ‘‘अगर महा विकास आघाडी में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?’’ पलटवार करते हुए ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी का हिंदुत्व सर्व समावेशी है। वर्ली से विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री ठाकरे ने कहा, ‘‘भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करती है, जबकि हम इसे ज़मीन पर करते हैं। उद्धव ठाकरे सभी को साथ लेकर चलते हैं और महाराष्ट्र के लोगों ने यह देखा है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp