नागपुर, दो जनवरी (भाषा) बीड में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में महाराष्ट्र के एक मंत्री के सहयोगी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि ‘बड़ी मछली’ को बचाने के लिए ‘छोटी मछली’ को मारा जा सकता है।
हालांकि, वडेट्टीवार ने अपनी टिप्पणी के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
बृहस्पतिवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए वडेट्टीवार ने बीड प्रशासन पर भी निशाना साधा और पूछा कि क्या महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड के लिए थाने में बिस्तर ले जाया जा रहा है?
बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसे उसी दिन बीड जिले के केज की एक अदालत में ले जाया गया और 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पवनचक्की कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश का विरोध करने पर नौ दिसंबर को बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की कथित तौर अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी।
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को देशमुख की हत्या से संबंधित मामले की जांच के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
कराड के बारे में पूछे गए सवाल पर वडेट्टीवार ने किसी का नाम लिए बिना दावा किया, ‘विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, बड़ी मछलियों को बचाने के लिए मुठभेड़ में छोटी मछलियों को मारा जा सकता है।’
वडेट्टीवार ने यह भी पूछा कि बीड के पुलिस थाने में किसके लिए बिस्तर ले जाए जा रहे थे।
उन्होंने पूछा, ‘क्या वे वाल्मीक कराड के लिए थे, जो पुलिस हिरासत में हैं?’ उन्होंने इसकी जांच की मांग की।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा