इंजन फेल होने के बाद समुद्र में बहा छोटा मालवाहक जहाज, चालक दल के सभी 14 सदस्य सुरक्षित : पुलिस

इंजन फेल होने के बाद समुद्र में बहा छोटा मालवाहक जहाज, चालक दल के सभी 14 सदस्य सुरक्षित : पुलिस

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 09:08 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 09:08 PM IST

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग तट के पास बृहस्पतिवार को एक प्रमुख इस्पात कंपनी का छोटा मालवाहक जहाज इंजन खराब होने के बाद अरब सागर में बह गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नाव पर चालक दल के 14 सदस्य सवार थे

अधिकारी ने बताया कि ‘जेएसडब्ल्यू स्टील’ की नाव पर सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

जेएसडब्ल्यू समूह ने एक बयान में घटना की पुष्टि की और बताया कि बचाव अभियान जारी है।

पुलिस के मुताबिक, मालवाहक जहाज वडखल के निकट कंपनी के डोलवी संयंत्र से रेवदंडा के पास सालाव इकाई की ओर जा रहा था कि तभी अपराह्न में कोलाबा किले के पास उसका इंजन फेल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ पुलिस, तटीय पुलिस, तटरक्षक और राजस्व विभाग के कर्मचारी किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

जेएसडब्ल्यू ने बयान में बताया, “जेएसडब्ल्यू द्वारा संचालित एक छोटा मालवाहक जहाज आज (बृहस्पतिवार) जयगढ़ और सलाव के बीच तूफानी मौसम में फंस गया और तेज हवाओं व कम दृश्यता के कारण बह गया।”

बयान के मुताबिक, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी (चालक दल) सदस्य जहाज पर सुरक्षित हैं। बयान में बताया गया कि छोटा मालवाहक जहाज ‘सुरक्षित और स्थिर’ है और आज रात तक बचाव अभियान शुरू होने की उम्मीद है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 11 बजे कोलाबा किले के पास समुद्र में ज्वार कम हो जाएगा, जिसके बाद चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाला जा सकेगा।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत