लातूर में संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने पर छह दुकानों और एक कार्यालय परिसर को किया गया सील

लातूर में संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने पर छह दुकानों और एक कार्यालय परिसर को किया गया सील

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 07:53 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 07:53 PM IST

लातूर (महाराष्ट्र), 21 अक्टूबर (भाषा) लातूर नगर निगम (एलएमसी) ने संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने पर सोमवार को छह दुकानों एवं कार्यालय परिसर को सील कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई एलएमसी के कर वसूली अभियान का हिस्सा थी क्योंकि संपत्ति कर निगम के राजस्व का प्राथमिक स्रोत है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभियान के कारण, करीब 30000 संपत्ति मालिक आगे आये और उन्होंने कर के तौर पर 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया। उल्लंघनकर्ताओं पर दो प्रतिशत प्रतिमाह की दर से जुर्माना लगाया जा रहा है।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन